बीती देर रात किशनपुर थाना क्षेत्र में संचालित की जा रही मंझगवा (गढ़ीवा) मोरंग खदान में मामूली विवाद के चलते खदान कर्मियों व के बीच जमकर लात घूसे व लाठी डंडे चले। जिसमें ग्रामीण पक्ष के तीन लोग गम्भीर रूप से घायल व खदान पक्ष के कई लोग मामूली रूप से चोटहिल हो गये। हलांकि खदान कर्मियों ने ग्रामीणों पर जबरन मोरंग लेने का दबाव बनाए जाने व मंशा पूरी न होने पर मारपीट व तोड़फोड़ जैसे गम्भीर आरोप भी लगाए हैं। जबकी ग्रामीणों ने खदान कर्मियों द्वारा ग्रामीणों पर लगाए जा रहे आरोपों को निराधार व मनगढ़ंत करार दिया है।
मारपीट की सूचना पर एसडीएम अतुल कुमार सीओ ब्रज मोहन राय व थाना पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
जिन्होंने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर विवाद को शांत कराया।
एसडीएम ने पूरे मामले की जांच करवा दोषीजनो के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराये जाने की बात कही है।
स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात थाना क्षेत्र के मंझगवा गांव निवासी धीरज सिंह अपने चार अन्य ग्रामीण साथियों मानसिंह, नन्नू, राज व शिवम के साथ कहीं निमंत्रण में गये थे। जहाँ से वापस घर लौटते समय चारों रास्ता खराब होने की वजह से खदान के अंदर के रास्ते से गुजर रहे थे। तभी रास्ते मे चेक पोस्ट पर बैठे खदान कर्मी ने अकारण गाली गलौज शुरू कर दिया।
जिसका उन्होंने विरोध किया। दोनों पक्षों से गालीगलौज शुरू हो गई।
शोर सुनकर काफी ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये। बकौल ग्रामीण
विवाद इस कदर बढ़ा की असलहों से लैश खदान कर्मियों ने एकराय होकर लाठी डंडो से ग्रामीणों को दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। जवाब में ग्रामीणों ने भी खदान कर्मियों के ऊपर ईंट पत्थर व लाठी डंडे बरसाए। ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए खदान कर्मियों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। जिससे ग्रामीणों के बीच भगदड़ मच गई। मारपीट के दौरान ग्रामीण पक्ष से धीरज, शिवम व मानसिंह गम्भीर रूप से घायल व खदान कर्मी भी मामूली रूप से चोटहिल हो गये। विवाद की सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे जिन्होंने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराते हुए घायलों को इलाज के लिए आनन फानन अस्पताल भेजवाया।
वहीं खदान में विवाद की सूचना पाते ही एसडीएम अतुल कुमार सीओ ब्रजमोहन राय की संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने विवाद का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद लोगों से वारदात के बावत अलग अलग पूँछतांछ कर पूरे घटना क्रम की जानकारी हांसिल कर विवाद को पुनः हवा देने का प्रयास कर रहे लोगो को समझा बुझाकर शांत कराते हुए सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी। इस दौरान
खदान कर्मियों ने ग्रामीणों के ऊपर आये दिन जबरन मोरंग की मांग समेत अवैध वसूली का दबाव बनाने व मंशा पूरी न होने पर विवाद करने समेत वाहनों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है।
जबकी ग्रामीणों ने खदान कर्मियों द्वारा लगाए गए सभी आरोपो को निराधार व बेबुनियाद व खदान कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को फर्जी आपराधिक मुकद्दमे में फंसाए जाने की साजिश रचना करार दिया है।
जिन्होंने खदान कर्मियों द्वारा गांव समेत क्षेत्र के अन्य गांव की छात्राओं के साथ विद्यालय आवागमन के दौरान छीटाकसी व शोहदापन करने के गम्भीर आरोप भी लगाए हैं।
जिन्होंने स्थानीय पुलिस से लगातार शिकायत करने के बावजूद भी मामले को अनसुना करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए खदान कर्मियों से सांठगांठ के आरोप भी लगाए हैं।
दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर दी है।
पुलिस ने दोनों पक्षों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
मामले के बावत थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया जिससे उनसे बात नहीं हो पाई।
जबकी एसडीएम अतुल कुमार ने मामले की जांच करवा दोषी जनो व आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here