फतेहपुर …शहर में मंगलवार को युवा विकास समिति नें रामा श्यामा मैरिज हाल परिसर में अपना सातवां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया | इस दौरान समिति नें समाजहित कार्य कर रहे समाजसेविओं व संस्थाओं को सम्मानित किया जहाँ गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल को भी प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | सर्वविदित है की जनपद क्षेत्र में पीड़ित परिवारों के लिए हितैषी बनी गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की महिलाएं जनपद के बहुतायत लोगों के लिए सदैव ही चर्चा का विषय रहीं हैं | जनपद में हो रहे अत्याचारों से पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने,महिला उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष करने, बेरोजगार युवाओं की आवाज बनने, किसानों के हक़ के लिए आवाज बुलंद करने, सडक निर्माण हेतु संघर्ष करने,कड़ाके की इस ठण्ड में असहाय लोगों को कम्बल वितरित करके सहयोग करने आदि समाजहित कार्यों के लिए गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक जनसंगठन अध्यक्ष हेमलता के नेतृत्व में दिन प्रतिदिन अपने सफल अंदाज में संघर्षरत व प्रयासरत है ! जिसके फलस्वरूप मंगलवार को अध्यक्ष हेमलता पटेल व संगठन की पदाधिकारियों को युवा विकास समिति द्वारा प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | वर्तमान में हेमलता पटेल गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष होनें के साथ साथ सुजानपुर ग्राम की प्रधान व बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ की अध्यक्ष और महिला कांग्रेस फतेहपुर की जिला अध्यक्ष भी हैं | अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा की ” युवा विकास सामिति द्वारा यह सम्मान प्राप्त करके हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं | हम सभी का उत्साहवर्धन करने हेतु हम सभी युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, उपाध्यक्ष अमित तिवारी, जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ आदि सभी सम्मानित पदाधिकारियों को धन्यवाद अर्पित करते हैं | युवा विकास समिति द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य सराहनीय हैं हम सभी मिलकर समाजहित कार्य करते रहेंगे गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक हर पल हर कदम हर परिस्थिति में प्रत्येक जरूरतमंद असहाय ब्यक्ति के साथ हैं | इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान,युवा विकास समिति अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा,कंचन मिश्रा,अमित तिवारी,आलोक गौड़,अनुराग मिश्रा आदि समाजसेवी व संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here