फतेहपुर मंगलवार को तहसील बिन्दकी के नवीन मंडी धान क्रय केन्द्र का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने औचक निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि कृषको के धान खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता बर्दास्त नही की जाएगी। धान के ढेर से नमी मापक यंत्र द्वारा धान के नमी की जांच अपने सामने करवायी और किसान श्री अमर सिंह निवासी सहबाजपुर से धान विक्रय के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों के धान खरीद में बिचौलिया पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्यवाही की जाएगी। धान क्रय केंद्र प्रभारी ने बताया कि धान उठान के लिए 06 राईस मिल सम्बद्ध की गयी है, के रजिस्टर का अवलोकन किया साथ ही कहा कि धान उठान की प्रक्रिया में तेजी लायी जाए। धान खरीद की सभी प्रक्रियाओं को समय से पूरा किया जाय।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी श्रीमती अंजू वर्मा, धान क्रय केन्द्र प्रभारी, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे।