खखरेरू/फतेहपुर क्षेत्र के रजा ग्राउंड जहांगीर नगर गहुरा में खेले जा रहे हैं युवा प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में आज सिराथू ने टॉस जीतकर कोट टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया कोट ने बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाये कोट की तरफ से बैटिंग करने उतरे शहजाद और अबरार ने टीम को अच्छी शुरुआत दी शहज़ाद ने 23 गेंद में ताबड़तोड़ 43 रन बनाये जिसमे 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे और उनके साथी बल्लेबाज अबरार ने 32 गेंदों 37 रन बनाये 4 चौको और 2 छक्के की मदद से दोनों बल्लेबाज को कई जीवनदान मिले सिराथू की तरफ से गेंदबाजी में शुभम ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए सिराथू की फील्डिंग काफी खराब रही और कई कैच छोड़े जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिराथू ने 14 ओवर 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना पाई सिराथू की टीम का पहला विकेट 8 रन पर गिर गया था तथा आशीष एक छोर से विकेट संभाले रहे और आशीष ने 17 गेंदों में धुआंधार 38 रन बनाए 4 छक्के और 1 चौको की मदद से और मिडिल ऑर्डर में आये धनंजय ने 14 गेंदों 35 रन 2 चौको और 4 छक्के की मदद से बनाए और अपनी टीम को संकट से उभारा कोट की तरफ से साहिल ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिये और सिराथू को आखिरी ओवर में 14 रन की जरुरत थी और कोट के कप्तान ने आखिरी ओवर समद को दिया समद ने अच्छी बॉलिंग करते हुए अपनी टीम को 3 रनों से जीत दिला दी इस जीत के साथ कोट टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं समद ने 4 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट लिया इस तरह इस रोमांचक मुकाबले में कोट ने सिराथू को 3 रन से हरा दिया अच्छे प्रदर्शन के लिए शहजाद को मैन आफ द मैच दिया गया
इस मौके पे राशिद खान (कॉमेंटेटर) सैयद फखरुल इस्लाम, हाफिज शमशाद साहब,अशद,कबूल, नौशाद,अरबाज़,फैज़ान और समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासियों नू मैच का पूरा आनंद उठाया