खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र के चौधरी शिव सहाय सिंह इण्टर कालेज जयरामपुर में 76वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है व प्रभात फेरी निकाली गई है जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था में पुलिस मुस्तैद रही प्राप्त जानकारी के अनुसार चौधरी शिवसहाय सिंह इण्टर कालेज जयरामपुर में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सुबह आठ बजे ही स्कूल का पूरा स्टाप व छात्र एवं छात्राएं कॉलेज में उपस्थित हो गये व उनके द्वारा प्रभात फेरी जयरामपुर इण्टर कालेज से रक्षपालपुर चौराहा तक बड़े ही धूमधाम से ढोल नगाड़े के साथ निकाली गई जिसमें पुलिस प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था के लिए मुस्तैद रही तत्पश्चात छात्र एवं छात्राओं द्वारा आजादी के विषय में नाटक भी प्रस्तुत किया गया व कॉलेज के शिक्षकों द्वारा आजादी के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं का मुंह भी मीठा कराया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालेज के प्रबन्धक नरेश सिंह रहे व इस अवसर पर प्रधानाचार्य बृजेन्द्र सिंह व अध्यापक अखिलेश नारायण मिश्र धर्मेन्द्र कुमार सहित समस्त स्टाप सहित भारी संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे। इसी क्रम में जवाहर इंटर कॉलेज खखरेरू सरस्वती ज्ञान मंदिर कंपोजिट कन्या जुनियर हाई स्कूल व बैंक ऑफ बड़ौदा दरियामऊ व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खखरेरू में डॉक्टर राजीव राव द्वारा झंडा रोहण किया गया इस पावन पर्व में अधीक्षक डॉक्टर संजय सोनकर डॉक्टर शोएब रफत डॉक्टर अभिनव कौशिक की अनुपस्थित में डॉक्टर राजीव राव के द्वारा झंडा रोहण किया गया थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव ने पुलिस बल के साथ कस्बा खखरेरू में डी जे के साथ झंडा रैली निकाली।