एमएलसी अविनाश चौहान ने कहा छात्र ही भारत के भविष्य निर्माता

फतेहपुर।बिंदकी नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड में छात्र संसद एवं कन्या भारती का गठन कर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ।मुख्य अतिथि एमएलसी विधायक अविनाश सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री के रूप में इंटर के छात्र आदर्श चौहान सहित अन्य को शपथ दिलाई।विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी लक्ष्मीचंद्र ओमर मोना,कुलदीप,अरविंद,प्रबंधक डॉक्टर एस के मिश्रा,प्रधानाचार्य बलराम सिंह उपस्थित रहे।छात्र संसद प्रमुख आचार्य अनिल बाजपेई ने सम्मानित अतिथियों का परिचय व सम्मान कराया।छात्र संसद मे उपप्रधानमंत्री राघवेंद्र ओमर,सेनापति उत्कर्ष सिंह,न्यायाधीश शुभम कुशवाहा तथा कन्या भारती की प्रधानमंत्री निष्ठा मिश्रा,उप प्रधानमंत्री अर्पिता गुप्ता,सेनापति निशि उत्तम तथा न्यायाधीश के रूप में दीपावली सिंह को शपथ ग्रहण कराई।मुख्य अतिथि श्री चौहान ने कहा कि देश का निर्माण करने वाले शिक्षक कल के भविष्य के निर्माता है।हमारा सौभाग्य है कि भारत में हमारा जन्म हुआ है।संस्कार युक्त शिक्षा केवल भारत में ही संभव है यह शिक्षा हमारे भरण पोषण के लिए इन आचार्य ने नहीं दी है बल्कि उन्होंने आपको देश समाज की उन्नति के लिए प्रदान की है।भारत में विश्व को शून्य दिया दशमलव दिया भारत में विश्व को अनेक अनेक प्रकार से वैज्ञानिक उपलब्धियां प्रदान की।कार्यक्रम का संचालन अमित ने किया।

प्रभात द्विवेदी
क्राइम ब्यूरो
फतेहपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here