ब्रेकिंग। मंझनपुर स्थित तमन्ना गेस्ट में बुधवार को जेके टायर की ओर से जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टायर की गुणवत्ता से लोगों को रूबरू कराया गया। जेके टायर एजेंसी के संचालक राजू त्रिपाठी ने बताया कि जेके टायर की क्वालिटी बेमिशाल है। टायर की गुणवत्ता में सुधार के लिए समय समय पर नए तरीके अपनाए जाते है। जेके टायर के स्टेट हेड पवन विश्वकर्मा ने ट्रक ड्राइवर व मालिको बताया कि कौन सी रोड में कौन सा टायर यूज किया जाए। साथ ही टायर का रख रखाव कैसे किया जाए,जिससे टायर लम्बे समय तक चल सके।
इस मौके पर जेके टायर के स्टेट हेड पवन विश्वकर्मा, एरिया मैनेजर राजेश सिंह, इंजीनियर बस्सी आदि मौजूद रहे।