सुना था कि तीमारदारों को इलाज के लिए चक्कर काटना पड़ता है लेकिन हरदो सी एच सी में तो उल्टा चश्मा लगाकर घायल की चोट में डाक्टरी रिपोर्ट भी उल्टी सीधी लिखी जाती है,
खागा/फतेहपुर
✍फतेहपुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो का भ्रष्ट नजारा एक अनोखे अंदाज में देखा जा रहा है जहां पर बीते दिन खागा कोतवाली क्षेत्र की मंझिलगव को चौकी अंतर्गत मंझिलगव गांव में दो पक्षों पर आपसी विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे में विजेंद्र कुमार पुत्र राम प्रताप पुरी तरह आयल हो गया तो वहीं घायल युवक के परिजनों के लिखित तहरीर पर खागा कोतवाली में धारा 323 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया जिसके पश्चात घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो परवाने के आधार पर इलाज के लिए खागा कोतवाली पुलिस ने भेज दिया जहां पर डाक्टरों ने इंजरी रिपोर्ट पर चोट दाखिल की वही चोट कर भ्रष्ट नजारा एक अनोखे अंदाज में देखा गया जिस पर युवक विजेंद्र कुमार का हाथ दाया टूटा हुआ था जिसे हरदो सी एस सी डॉक्टरों ने टूटे दाएं हाथ को ठीक-ठाक सलामत बताकर चल रहा है खागा कोतवाली के इंजरी रिपोर्ट पर डॉक्टरों ने बाये हाथ मे चोट लिखकर घायल युवक की हालत चिंताजनक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक्सरे के आधार पर युवक का दाया हाथ टूटा देखा वही जब जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने हरदो सी एच सी के डॉक्टरों से रिपोर्ट मांगी तो मजबूरी चिट्ठी पुनः बनाकर चोट दाखिल करने का बहाना बताते हुए अपना मुंह फेर रहे हैं जिससे खागा कोतवाली पुलिस लगातार एक हफ्ते से डॉक्टरी रिपोर्ट के लिए लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो की परिक्रमा कर रही है अब देखना यह है कि हरदो सी एच सी में उपस्थित भगवान मानने वाले डॉक्टर जब खुद ही भ्रष्टाचार लिप्त काठ के चश्मे से चोट दाखिल करते हैं तो आखिरकार पीड़ित को न्याय मिलेगा कैसे यह तो बड़ा ही अनोखा विषय है लेकिन ऐसे भ्रष्ट स्वास्थ्य महकमे में कर्मचारी के विरुद्ध क्या कानूनी कार्यवाही होगी या फिर कागज़ के बण्डल में सिमट सकती है बड़ा ही अनोखा विषय है/