✍️फतेहपुर जनपद के तहसील खागा अंतर्गत सहारा बृद्धा आश्रम में आज डॉ०सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी डॉ०अनुराग श्रीवास्तव उनकी माता श्रीमती पदमिनी श्रीवास्तव,व बहन ऐश्वर्या श्रीवास्तव के साथ दैनिक उपयोग व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।उन्होंने बताया कि सहारा बृद्धा आश्रम की वार्डेन कंचन सिंह परमार द्वारा जानकारी दी गई थी कि सहारा बृद्धा आश्रम में खाद्य सामग्री समाप्त हो गई है जिसमे बृद्ध जनों को परेशानी हो रही है इसी लिए आज समाजसेवी अनुराग श्रीवास्तव अपनी माता पद्मिनी श्रीवास्तव व बहन ऐश्वर्या श्रीवास्तव के साथ आ कर संस्था को खाद्य सामग्री व दैनिक उपयोग की चीजो के साथ साथ रोग प्रतिरोधक होम्योपैथिक दवा का वितरण किया।सभी बृद्ध जनों के द्वारा डॉ०अनुराग श्रीवास्तव व उनके परिवार को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर अधीक्षक शिशुपाल सिंह,वार्डेन कंचन सिंह परमार, विकास चंद्र सेवादार, सहित बृद्ध जन उपस्थित रहे।
वहीं समाजसेवी डॉ० अनुराग श्रीवास्तव ने बताया वार्डन कंचन द्वारा सहयोग की सूचना पर असहाय वृद्धों को 15 दिन के लिए खाद्य सामग्री व डेली उपयोग की वस्तुएं होम्योपैथिक दवा फल व मिठाई के साथ हमारा परिवार सहयोग के लिए उपस्थित हुआ वही अधीक्षक शिशुपाल सिंह ने जानकारी दी कि सहारा वृद्ध आश्रम का पूरा नाम जीवन ज्योति असहाय सेवा संस्थान जोकि कौशांबी से रजिस्टर्ड है किसकी प्रशासन विनीत पर समस्त सुविधाएं हैं जहां पर कुल 12 स्टाफ हैं 6 स्टाफ मौके पर उपस्थित है तथा6 स्टाफ छुट्टी पर है वहीं संस्था के आय के स्रोत के लिए केवल दो विद्यालय है जिसमें एक कक्षा आठवीं तक तथा दुसरा 12वीं तक का है जिसे हमारे स्वयं संस्था व समाजसेवियों के सहयोग से 60 बेड सहारा वृद्धा आश्रम पर 31असहाय माता पिता की सेवा का अवसर प्रदान हो रहा है, साथ ही ऐसे समाजसेवी परिवार को हम और हमारी संस्था परिवार कोटि कोटि साधुवाद प्राप्त करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here