फतेहपुर /सुल्तानपुर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा नमामि गंगे परियोजना मे युवाओं की सहभागिता के अन्तर्गत दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक ऐरांया के नि हालपुर सनी गांव में गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज में जिला परियोजना अधिकारी के निर्देशन में किया गया। जिसमें मड़वा, चकहैबतपुर गौती, भउनागड़, कलायनपुर कसार गांव से आए हुए 50 युवाओं को गंगादूत प्रमाणपत्र वितरित किया। रामू मिश्रा ने कहा आप सब के माध्यम से नमामि गंगे परियोजना बड़े शहरों से होते हुए ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंची है और यह एक जन आंदोलन के रूप में अपने अग्रिम लक्ष्य की ओर अग्रसर है। आशा है हम सब मिलकर मां गंगा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे। रुची देवी ने कहा गंगा स्वच्छ होने से हिल्सा मछली, गंगा डॉल्फिन और कछुवों की विभिन्न प्रजातियों को हम बचा सकता है। जिसमें अध्यापक मनीष अग्रहरी, सद्दाब हुसैन, स्पेयर हेड रुची, रामू मिश्रा राम प्रकाश उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here