खखरेरू फतेहपुर नवसृजित नगर पंचायत वासी कीचड़युक्त जलभराव होने से भययुक्त जीवन जीने को मजबूर हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत खखरेरू के वार्ड नं छः प्रताप नगर में एएनएम सेंटर से लवकुश रैदास के घर तक जल निकासी न होने के कारण लगभग दो सौ मीटर लंबे आरसीसी रोड में दो फिट कीचडयुक्त जलभराव बना रहता है पूर्व जिला पंचायत सदस्य तसनीम बानो वार्ड खैरई 2012 के शासन काल में लाखो रूपये खर्च करके आरसीसी रोड बनवाई गई थी जिसमें लगभग छः माह बाद घरेलू पानी की निकासी न होने के कारण कीचडयुक्त जलभराव रहता है इस जलभराव की समस्या से नगर में मच्छरों का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ रहा है जिससे खुजली टायफाइड मलेरिया उल्टी दस्त जैसी अनेकों बीमारियां होने का खतरा हमेशा बना रहता है शमीम हाफिज बल्लू मिर्जा मोहम्मद रफी मिर्ज़ा लड्डन नगरवासियों ने बताया कि इस समस्या से हम लोग कई वर्षो से जूझ रहे हैं नवसृजित नगर पंचायत बनने से एक उम्मीद जगी थी कि इस कीचड युक्त जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हर घर जल योजना के तहत पड़ रही पाइप लाइन भी इसी जलभराव के कारण अधूरी है इस संबंध में अधिशासी अधिकारी प्रियंका तिवारी ने बताया कि मैं अभी चार्ज ली हूं मामला मेरे संज्ञान में नहीं है दिखवाकर समस्या का समाधान करवाया जाएगा।