बस्ती। सी डब्लू सी के चेयर पर्शन प्रेरक मिश्रा ने अपनी तथा आर पी एफ की टीम के साथ बुधवार को बस्ती सदर रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया तथा वहा पर स्थित दुकानों की भी जांच की तथा बाल श्रम के प्रति जागरूक किया गया।
बस्ती रेलवे स्टेशन पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव,डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने आर पी एफ के सब इंस्पेक्टर रविन्द्र यादव के साथ सघन निरीक्षण किया, निरीक्षण शुरू हुआ तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम ने मौके पर दुकानों की जांच पड़ताल की और दुकानदारों को हिदायत दी कि दुकान पर नाबालिग बच्चों से काम ना कराया जाय,नाबालिग बच्चों को दुकान पर काम करते पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। परिसर में अकेले और नाबालिग बालक,बालिकाओं से भी पूछताछ की गई,औऱ उनको भी समझाया गया। न्याय पीठ के अध्यक्ष ने कहा कि पढाई लिखाई की उम्र में बाल श्रम के लिए मजबूर किया जाना बहुत चिन्ता जनक है, बच्चे देश का भविष्य हैं उनके विकास में प्रत्येक जागरूक नागरिक को सहयोग करने की जरूरत है, जागरूकता से बच्चों के भविष्य को अंधकार मय होने से बचाया जा सकता है। इस दौरान परिसर में कोई भी नाबालिग काम करते हुए नही मिला। निरीक्षण के दौरान विकास मिश्रा, आर पी एफ के आरक्षी वीरेंद्र यादव, महिला आरक्षी रीता राय आदि मौजूद रहे।