खागा (फतेहपुर)ऐंराया विकास खण्ड क्षेत्र के अल्लीपुर फीडर में तैनात संविदा कर्मी की लापरवाहियों के चलते लाइन मैन की दर्दनाक मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम लगाकर मुआब्जा की मांग किया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले को शांत कराया।
खागा तहसील क्षेत्र के थाना हथगाम गांव निवासी संविदा लाइन मैन रामबाबू पुत्र लाल जी यादव की ड्यूटी दौरान अल्लीपुर बहेरा हाउस परि क्षेत्र में लाइन दुरस्त करते समय अचानक लाइन चालू होने के कारण मौके पर मौत हो गयी। बताया जाता है कि दिनांक 23 अगस्त 2023 को समय लगभग 9 बजे बहेरा पावर हाउस से अल्लीपुर बहेरा आदेश पर ठीक करने गये हुए थे।तभी पावर हाउस में ड्यूटी कर रहे मूलचंद्र ने लाइन चालू कर दिया।जिनकी लापरवाही के कारण मौके ही लाइन मैन की मौत हो गयी।वही मृतक के भाई संजय यादव ने बताया कि उक्त स्थान पर डबल लाइन थी आदेश पर ठीक करने गया था। और इनके लापरवाही के चलते फीडर अल्लीपुर का सिट डाउन था। नौबस्ता फीडर सिट डाउन नहीं था।जिसके कारण मेरा भाई लाइन की चपेट में आ गया।जिसके कारण दर्दनाक मौत हो गयी।वही घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे विभागीय अधिकारी व जिम्मेदाराना अधिकारियों ने उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिला कर मामले को शांत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here