फतेहपुर 17 दिसंबर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती इंटर कॉलेज गोकुलपुर कुंवरपुर रोड बिंदकी में वाईवीएस द्वारा आयोजित जीवन रतन कैंप का समापन हो गया।इस कैंप के समापन के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ देकर किन्नौर हिमाचल प्रदेश से आए डॉक्टर तासी फुन्ट शाक तथा विनोद कुमार का स्वागत एवं सम्मान किया।
बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए डॉक्टर तासी ने कहा कि हमारा खान-पान हमारी दिनचर्या हमारे मेमोरी शक्ति को बढ़ाता है जो हमारे जीवन के लिए अत्यधिक उपयोगी है।बीमार होने के बजाय बीमारी ही ना आए,ऐसा उपाय अगर हमारे जीवन में आ जाए तो इससे बेहतर हमारे भविष्य के लिए कुछ और नहीं हो सकता है।डा तासी ने कहा कि वात पित्त कफ के आधार पर ह्यूमन नेचर बनता है जिसको हम आसानी से बदल नहीं सकते।इसके लिए बहुत ज्यादा तपस्या और मनोविज्ञान की आवश्यकता पड़ती है।लेकिन अगर हम अपनी दिनचर्या को अपने खान-पान को ठीक रखें तो ऐसे हमारा ह्युमन नेचर ऐसा बनेगा कि जो प्रकृति को भी अच्छा लगेगा और समाज को भी।
इससे पूर्व डॉ तासी ने श्रीनाथ मौर्य शिक्षण संस्थान हसनपुर कसार में विद्यार्थियों को जागरूक किया और दोपहर 1:00 बजे से रामसेवक मौर्य इंटर कॉलेज सेमरा मानापुर में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती इंटर कॉलेज कुंवरपुर रोड गोकुलपुर बिंदकी में समापन हो गया।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मणिशंकर मौर्य,प्रबंधक राजेंद्र कुमार गुप्ता एवं विद्यालय के शिक्षक रामप्रकाश,संजय गुप्ता,जयराम सिंह फौजी,रूपा मौर्य, वाईवीएस प्रभारी रामनारायण मौर्या ने कैंप में आए हुए डॉक्टरों का आभार जताया।