हसवा। थरियांव थाना क्षेत्र के पास 500 मीटर दूर पर ई रिक्शा और बाइक की आपस में हुई जोरदार टक्कर हुई। जिससे रिक्शा तुरन्त मौके से भाग निकला। और बाइक चालक गिरकर घायल हो गए बाइक में तीन लोग बैठे थे।करीब 5 वर्षीय आयुष लोधी और बेटी लक्ष्मी लोधी थे। तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। बाइक चालक अपने बहन के यहां दिहुली गांव गए थे। वहां से दिहुली गांव से फतेहपुर दवा कराने गए । और वापस होकरअपने गांव कुल्हारिया आ रहें थे। तभी जैसे ही थारियांव थाने से करीब पांच सौ मीटर पहले पहुंचें । तभी सर्विस रोड में ई रिक्शा के द्वारा आपस में टक्कर हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एम्बुलेंस पहुंचे। थरियांव थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय बताया कि घायलो को एबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल में भेजा गया है।