👉 तीसरे सेमेस्टर के प्रैक्टिकल के नाम पर तीन हज़ार प्रति छात्र अवैध वसूली का आरोप

👉 महाविद्यालय की गलत नीतियों का विरोध करने वाले छात्रों को प्राचार्य दे रही भविष्य खराब करने की धमकी

फतेहपुर। शहर के जयराम नगर इलाके में स्थित ऋतुराज महाविद्यालय के बीएड 2020-22 बैच के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्यालय की संचालक ऋतु सिंह यादव व प्राचार्य कल्पना दीक्षित के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना रहा कि महाविद्यालय की प्राचार्य कल्पना दीक्षित एवं संचालक ऋतु यादव द्वारा करीब तीन माह पूर्व छात्र-छात्राओं को वितरित करने के लिए आए स्मार्टफोन अभी तक नहीं बांटे गए हैं। छात्रों का कहना रहा कि इस विषय में कई बार प्राचार्य से बात की गई, किंतु वह टालमटोल कर देती है और स्मार्टफोन वितरण को लेकर कोई भी सही जवाब नहीं दे रही है जिससे आहत होकर आज हम लोग प्रदर्शन के लिए मजबूर हुए हैं। छात्रों का यह भी आरोप रहा कि महा विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा तीसरे सेमेस्टर के प्रैक्टिकल कराने के नाम पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से तीन हज़ार रूपये प्रति वसूल किया गया है जो पूर्ण रूप से अवैध है। छात्र-छात्राओं ने यह भी बताया कि स्मार्टफोन वितरण एवं अवैध वसूली को लेकर जब विरोध किया जाता है तो उन लोगों का भविष्य खराब करने की प्राचार्य द्वारा धमकी भी दी जाती है। प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना रहा कि अगर विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा 15 दिन के अंदर स्मार्टफोन का वितरण न किया गया तो वह रोड पर उतर कर उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से उत्कर्ष कुमार, मनीष कुमार, विकास सिंह, सुशील कुमार तिवारी, रजनीश तिवारी, अतुल, प्रेमशंकर, जितेंद्र श्रीवास्तव, मनोज कुमार, अभिषेक कुमार, सूर्यांश शुक्ला, पियूष पांडे, श्वेता मिश्रा, अंकिता अग्निहोत्री, दीक्षा शुक्ला, सोनम सिंह, रुखसार, पल्लवी, आदि अध्ययनरत छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से शामिल रहे।

इनसेट –

प्रदर्शनकारी छात्रों के आरोप पर बोली संचालक- महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा स्मार्टफोन एवं अवैध वसूली के मामले पर जब महाविद्यालय की संचालक ऋतु यादव से जरिए मोबाइल बात की गई तो उनका कहना रहा कि स्मार्टफोन वितरण को लेकर तिथि का शीघ्र ही निर्धारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन वितरण योजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है जिसको ध्यान में रखते हुए जल्द ही छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण कराया जाएगा। वहीं उन्होंने तीसरे सेमेस्टर के प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रों द्वारा लगाए गए अवैध वसूली के मामले में अनभिज्ञता जताई। उधर जब छात्रों द्वारा लगाए गए आरोपों पर महाविद्यालय की प्राचार्य कल्पना दीक्षित से जरिए मोबाइल बात करने का प्रयास किया गया तो पहले उनका नंबर बिजी जाता रहा, उसके बाद घंटी जाती रही और उनका फोन नहीं उठा..!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here