हथगांव/फतेहपुर उत्तर प्रदेश को सरकार भले ही किसान की आए दुगना करने के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा दे परंतु इन कामचोर अधिकारियों से तो भगवान ही बचाएगा और तो और जब अन्नदाता ही परेशान होंगे तो कैसे चलेगा देश विद्युत विभाग के लापरवाह अफसरों की देन है फतेहपुर जिले के चक शाह फिरोजपुर के किसान लव कुश सिंह, रामपाल,रामकरण सिंह, मातादीन, रविकांत, शिवशंकर आदि दर्जनों किसानों ने बताया कि हमारे खेतों के पास सरकारी ट्यूबवेल 23 किलो वाट का सरकार द्वारा स्थापित किया गया था परंतु उसी दिन चलने के बाद जो ट्यूबवेल खराब हो गया जबसे यह ट्यूबवेल खराब हुआ है किसानों द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचना दी गई परंतु 8 साल हो गए अभी तक किसी भी अधिकारी की नींद नहीं खुल सकी इस स्थिति में आखिर कैसे होती होगी किसान के फसलों की आय दो गुनी किसान अपनी फसल सीखने के लिए काफी मशक्कत करते हैं