फतेहपुर जिले के विकास खंड हसवा सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ! जिसमें दो मास्टर ट्रेनर द्वारा अपने अधिकार पाने के लिए बारी- बारी से जानकारी दी गई! मास्टर ट्रेनर संतोष तिवारी ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बतायाकि अपने ग्राम पंचायत से संबंधित ऐसे कार्य जो क्षेत्र पंचायत विकास योजना में शामिल किएं गए हैं! वित्त आयोग के संस्तुतियों के अन्तर्गत उपलब्ध धनराशि से पूर्ण कराने में सहयोग सुनिश्चित करना है! मास्टर ट्रेनर अनीस अहमद ने बतायाकि पंचायत विकास समिति के कर्तव्य और दायित्व छ: समितियों का प्राविधान किया गया है! 1. नियोजन एवं विकास समिति, 2. शिक्षा समिति, 3. निर्माण कार्य समिति, 4. स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, 5. प्रशासनिक समिति, 6 जल प्रबंधन समिति जैसे आदि समितियों के कार्यो के विस्तार से जानकारी दी गई है!
समापन समारोह के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने मास्टर ट्रेनर अनीस अहमद एवं संतोष तिवारी को गर्म शाल ओढाकर सम्मान किया और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बतायाकि अपने- अपने ग्राम पंचायत में जो भी कार्य होना है! उनकी प्रस्ताव बना कर मीटिंग में जरूर दे! जिससे क्षेत्र पंचायत के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में आर सीसी रोड़, नाला निर्माण, हैडपाइप की मरम्मत, वर्षों जल संचयन, तालाब निर्माण/ मरम्मत, जैसे सरकार की अन्य योजनाएं संचालित हैं! ग्राम पंचायत सदस्य अपने ग्राम पंचायत की समस्या की जानकारी देते रहे और मै हर ग्राम पंचायत सदस्यों के गाँव में विश्वास दिलाता हूं कि विकास करूँगा! इस मौके पर बीडीओ वीरेन्द्र प्रताप वर्मा, एडीओ पंचायत कौशलेन्द्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी शिवाकांत बाजपेई, विधाभूषण, विपिन कुमार, दीपक तिवारी, अरूण कैथल, पूरन सिंह श्याम बाबू मौर्य,, राजू मौर्य, शिव प्रकाश सिंह, सहित अन्य सदस्य मैहजूद रहे!