बस्ती। जिले के विकास खंड कप्तानगंज के संत कबीर इंटर कॉलेज पिकौरा सानी में कार्यरत शिक्षक रामू चौधरी द्वारा बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण की परीक्षा करने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
बीपीएससी नियुक्ति तीसरे चरण की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें विद्यालय में कार्यरत शिक्षक रामू चौधरी द्वारा 29 रैंक लाकर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया। विद्यालय प्रबंधक और शिक्षाओं द्वारा माला पहनाकर, मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया।
विद्यालय प्रबंधक आशुतोष चन्द्र दीपक ने कहा कड़ी मेहनत और लगन सफलता ही कुंजी है। हर कार्य लग्न व उत्साह से करना चाहिए। आत्मविश्वास सफलता का मुख्य उद्देश्य है।
अपनी सफलता का श्रेय रामू चौधरी ने माता-पिता परिवार तथा विद्यालय को दिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संतराम चौधरी, मायाराम, दीपक कुमार, रणविजय सिंह, दिनेश त्रिपाठी, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।