फतेहपुर /शाह! स्व० जगन्नाथ पब्लिक इंटर कॉलेज समदाबाद में नीति आयोग के मार्गदर्शन में नैस्कॉम फाउंडेशन द्वारा डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया! इस दौरान सभी बच्चो को डिजिटल ई पेमेंट और हो रहे साइबर क्राइम से कैसे बचें और क्या क्या सावधानियां बरतनीं चाहिए इसके बारे में प्रशिक्षकों के द्वारा विस्तार से बताया गया!
गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने कहा की आज कल सभी बच्चे ज्यादातर स्मार्ट फोन चला रहे हैं।‌और इस में उनके परिवार के लोगो को देखना चाहिए की उनका बच्चा पढ़ाई से संबंधित ही वीडियो और जानकारियों को देखने के लिए बच्चो को मोबाइल दे और ध्यान देना दे कि कही उनका बच्चा साइबर क्राइम के चपेट में तो नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा आज कल स्कैम्मर ज्यादातर मोबाइल से ही साइबर अपराध करते हैं। और भोले भाले लोगो को झांसे में फसा कर साइबर अपराधी उनके मोबाइल से पैसा निकाल लेते हैं! इसके अलावा बच्चे और बच्चियोंअपना फोटो भेजते हैं! जिससे अपराधी उसका गलत उपयोग करता है और उसके साथ ब्लैक मेलिंग करता है।
नैस्कॉम फाउंडेशन की मास्टर ट्रेनर ने नेस्कॉम फाउंडेशन के बारे में बताते हुए डिजिटल साक्षरता के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा की हम लोगो को डिजिटल साक्षर होना क्यों जरूरी हैं! इसी तरह सभी बच्चो को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि डिजिटल सेवाओं को उपयोग कैसे करना है। और साइबर सुरक्षा हर समय रखना चाहिए। और अपना अपना ओटीपी किसी को भी नही बताना चाहिए! इन्होंने बताया कि मौजूदा परिवेश में ज्यादातर सभी आवश्यक सुविधाएं ऑन लाइन हो रही है! इससे हर तरफ जहा लोगो का काम आसान हो रहा है वही दूसरी तरफ साइबर सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दे सामने आ रहे हैं! इन्होंने बताया की डिजिटल के बढ़ रहे अपराध को रोकना बहुत जरूरी है! जिसके लिए हम सभी को सतर्क रहना चाहिए!
प्रशिक्षिका शगुफ्ता वसीम‌ के द्वारा सभी बच्चो को बारी बारी से मॉड्यूल के द्वारा सभी बच्चो को डिजिटल साक्षरता और वित्तीय साक्षरता के बारे में बताया गया और सभी बच्चो को मॉड्यूल के बारे में बताते हुए ई-मेल, सोशल एप, बैंक के खाते, बीमा,कंप्यूटर की बेसिक जानकारी देने के बाद सभी बच्चो के प्रश्नों को भी पूछा जिसका उत्तर दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने नैसकॉम फाउंडेशन के द्वारा डिजिटल रिसोर्स सेंटर के बारे में बताया।
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा‌ नैसकॉम फाउंडेशन की सरहाना करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस मौके में कॉलेज के प्राचार्य और सभी प्रवक्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here