खागा/फतेहपुर : 243विधान सभा खागा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रामतीरथ परमहंस ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए गांव गांव जा कर जनसंपर्क किया।जिनके साथ सपा के नगर अध्यक्ष कलीम शेख ,विधानसभा अध्यक्ष मतीन अहमद,के द्वारा क्षेत्र के पुराइन चौराहा,सलेमपुर दावन्नपर, कल्लानपुर,मायाराम का पुरवा,खैरापुर,आदि गांवों में जा कर लोगो से जनसंपर्क किया और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रामतीरथ परमहंस को खागा विधानसभा क्षेत्र से भारी बहुमत से विधायक बनाने की जनता से अपील की। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष मतीन अहमद,नगर अध्यक्ष कलीम शेख,फूल सिंह यादव,शिव सिंह यादव,नागेंद्र सिंह यादव,पिंटू पासी,महफूज,तौकीर, आवेश,विनय यादव,आफताब,सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता साथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here