फतेहपुर मुख्य ट्रस्टी मां भुइयां देवी सेवा ट्रस्ट सैयद वाडा निवासी तथा कब्रस्तान प्रभारी राजेश कुमार ने अपने आधा सैकड़ा लोगों के साथ पहुंचकर जिला अधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गाटा संख्या 561 मि0 रकबा 0.0830 हे0 गाटा संख्या 562/2 रकबा 0.3150 हे0 गाटा संख्या 563 मि0 रकबा 0.0400हे0 व आराजी गाटा संख्या 566 मि0 रकबा 0.1130 हे0 कुल रकबा 0.5510 हे0 स्थित मौजा कस्बा फतेहपुर उत्तरी परगना व तहसील व जिला फतेहपुर जो सरकारी कागजात में कोरियों का कब्रिस्तान है खाते में पुश्तैनी दर्द चला आ रहा है उपरोक्त कब्रस्तान फतेहपुर कस्बा के मोहल्ला तुराबली का पुरवा के उत्तर की ओर ककरा तालाब के पूर्व स्थित है नगर पालिका परिषद फतेहपुर द्वारा मु दस लाख रुपए की लागत से बाउंड्री वॉल का निर्माण कराते हुए जानिब उत्तर गाटा संख्या 562/1रकबा 0.3150 हे0 जो बंजर के खाते में सरकारी कागजात में दर्ज है जिसका मुख्य निकास द्वार है इसी द्वार से आने जाने का रास्ता भी है परंतु भूमाफिया लल्लू पुत्र इरशाद मोहल्ला दक्षिणी खेल दार फतेहपुर उत्तर प्रदेश व अंजुम पुत्र बशीर मोहल्ला सैयदवाड़ा फतेहपुर भूमाफिया आदि के परिवार के लोगों ने बंजर उपरोक्त भूमि 562/1 बंजर की भूमि में दबंगई के बल पर धन कमाने के लिए अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करके उपरोक्त कब्रस्तान के निकास द्वार पर लगे गेट को गिरा दिया गया है उन्होंने बताया कि कोरियो के कब्रिस्तान की भूमि के जानिब उत्तर गाटा संख्या 562/1 जो बंजर खाते में दर्ज है की पैमाइश कराकर भू माफियाओं के द्वारा अवैधानिक रूप से प्लाटिंग के रूप में बंजर भूमि को प्लाटिंग करने से रोका जाए तथा उपरोक्त लोगों के विरुद्ध कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल में लगे गेट को गिरा देने के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की मांग की है ज्ञापन देने वालों में वासुदेव पासी जियालाल सूर्य बली धीरज कुमार सियाराम शिव कुमार सुनील कुमार बंसीलाल ठाकुर प्रसाद धर्मपाल चंद्र प्रकाश वर्मा कन्हैयालाल मनोज कुमार राम मनोहर रमेश हरिशंकर श्यामलाल बृजेंद्र कुमार गुरुप्रसाद विजयपाल शैलेश कुमार विजय बहादुर मूलचंद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here