खागा (फतेहपुर) उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने तहसील क्षेत्र के किशनपुर दान्दो पुल, किशनपुर गल्ला मंडी व रोशनपुर टेकारी गौशाला आदि स्थानों पर औचक निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।
खागा तहसील क्षेत्र के किशनपुर क्षेत्र में दान्दो पुल का औचक निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि यहां पर चल रहे दाम 2 पुल के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया है। जिस पर निर्माण कार्य में शिथिलता को लेकर फोन के माध्यम से ऐ ई पीडब्ल्यूडी से वार्ता कर दिशा निर्देश दिया गया है कि पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाएं ताकि किशनपुर वह बांदा के लोगों को आने जाने में कठिनाइयां ना हो। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि किशनपुर गल्ला मंडी में औचक निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए गए हैं कि धान मिल द्वारा दवा ले गए धान का उठान कराया जा रहा है जिस पर इन्होंने ठेकेदारों को निर्देश दिया है कि तत्काल क्रय किए गए धान को मिलो तक पहुंचाया जाए। इसी तरह से उन्होंने ऐरायां ब्लाक क्षेत्र के रोशनपुर टेकारी गौशाला का औचक निरीक्षण करते हुए बताया कि यहां पर गोवंश ओके व्यवस्था को लेकर गहनता से निरीक्षण किया गया है और उन्होंने बताया कि यहां पर 65 गोवंश है जिस पर सर्दी को दृष्टिगत रखते हुए त्रिपाल वगैरह की व्यवस्था कराई जा रही है।