2 वर्ष पूर्व हुई थी शादी दहेज की मांग ना पूरी होने पर उतारा मौत के घाट -पीड़ित पिता
दहेज के खातिर फिर चढ़ी एक बेटी की बलि हत्या कहें या आत्महत्या
फतेहपुर जनपद फतेहपुर के थाना जाफरगंज के अंतर्गत लालपुर दरैता की निवासिनी उमाकांति उम्र करीब 25 वर्षीय पत्नी अखिलेश ने आज 10 दिसंबर को अपने घर पर ही संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से मिला शव ।जहां मृतका का पिता भरत कुमार ने बताया कि पड़ोसियों की सूचना पर पहुचे थे हम तो देखा कि बेटी फाँसी के फंदे में लटकी मिली थी और ससुराल का कोई शख्स मौजूद नही था।मृतका के पिता ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक सोने की चैन ; दो लाख रुपये धंधे के लिए मांग रहा था।म्रतक का पति पहले प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता था अब सब्जी की दुकान करता था। बेटी के डेढ़ माह पूर्व में बेटा हुआ था जिसकी मौत हो गई थी इसी बात को लेकर मारपीट करता था दहेज की मांग करता था।बेटी के ससुराल में 4 लोग है कोई नही मिला।दहेज के लिए मारा पीटा गया था उसके बाद घसीट कर फाँसी में टांगा गया था।घर के दरवाजे सारे खुले हुए थे बेटी के पैर जमीन पर रखे हुए थे।मृतका का भाई श्रीओम ने बताया कि 2 माह पूर्व बहन को लिवाने गए थे तो ससुराल वालों ने कहा कि वो नही जाएगी भागो और फिर उसे मारा पीट था और बहन को उसके साथ नही भेजा।।