फतेहपुर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में
क्षेत्राधिकारी थरियांव के निकट पर्यवेक्षण में थरियांव थाना पुलिस टीम द्वारा तीन
नफर वारंटी 1.फूलचंद्र रैदास पुत्र मेवालाल उम्र 45 वर्ष 2. फूलचंद्र पुत्र राधेलाल उम्र 40 वर्ष निवासीगण फरीदपुर थाना थरियांव जनपद फतेहपुर संबंधित केस न 05174/06 धारा 354बी/323/504/506 भादवि व 3. रामप्रताप पुत्र प्रभूदयाल उम्र 58 वर्ष निवासी फरीदपुर थाना थरियांव जनपद फतेहपुर संबंधित केस
न0 1886/07 धारा 323/504/506 भादवि को उनके घर से समय करीब 10:40 बजे गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय फतेहपुर रवाना किया गया।।