खखरेरू फतेहपुर , पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रदीप कुमार की अगुवाई में उपनिरीक्षक देवीदयाल वर्मा हे0कां0प्रेम कुमार पाठक कां0संदीप‌ यादव विनीत यादव नितिन यादव अंगद यादव दौराने रात्रि भ्रमण पर अपराध‌ एवं अभियान टाप टेन अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गश्त पर थे कि अचानक मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो‌ संदिग्ध व्यक्ति पौली‌‌ तिराहा के पास चहल‌कदमी‌ कर‌ रहे है सूचना पाकर पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए गए निशान देही के आधार पर पहुंच कर पौली तिराहा वहद ग्राम पौली से हिश्ट्रीशीटर अभियुक्त एच एस नं01591अ नफीस‌ उर्फ चुडैया पुत्र रमजान वेग उम्र लगभग 42वर्ष निवासी पौली को एक 315बोर के नाजायज तमंचा व एक 315बोर की जिंदा कारतूस के साथ तथा हिश्ट्रीशीटर टाप टेन अपराधी एच एस नं0274बी निहाल अहमद उर्फ बूंदी पुत्र बाबूहसन उम्र लगभग 36वर्ष निवासी पौली को दो 315बोर की जिंदा कारतूस के साथ सुबह लगभग 8.20बजे एक मोटरसाइकिल UP71N4311के साथ गिरफ्तार किया गया उप निरीक्षक देवीदयाल वर्मा ने बताया कि अभियुक्त नफीस आयुध अधिनियम एवं 3/4 उ0प्र0गुन्डा अधिनियम सहित कई संगीन धाराओं में पहले से ही पंजीकृत हैं जो 2021से फरार वारंटी चल रहा था तथा निहाल अहमद आबकारी अधिनियम गोवध निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम आयुध अधिनियम एवं 3/4 गुण्डा अधिनियम सहित कई संगीन धाराओं में वांछित चल रहा था इस संबंध में कार्यवाहक थाना अध्यक्ष प्रदीपकुमार से बात करने पर बताया कि दोनों वारंटियों के खिलाफ धारा 3/25 आयुध अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here