प्राथमिक विद्यालय परसोला में शिक्षक रहे नदारद ! गंदी नालियां संचारी रोगों को दे रही बढ़ावा !
बनीकोडर, बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्थाएं तितर – बितर नजर आती दिख रही है। जहां बच्चों की शिक्षक के अभाव में पढ़ाई बाधित होती है, वहीं जिम्मेदार मौन बने रहते है। पूरा मामला जनपद बाराबंकी के विकासखंड बनीकोडर के प्राथमिक विद्यालय परसोला का है। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय परसोला में 08 बजकर 40 मिनट तक कोई शिक्षक नहीं पहुंचा। विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल वर्मा ने बताया कि आज केवल सहायक अध्यापिका साधना उपाध्याय ही ड्यूटी पर है। अन्य शिक्षक चुनाव प्रशिक्षण या छुट्टी पर है। इस संबंध में बीईओ चंद्रशेखर यादव से बात की गई तो बताया जानकारी कर जांच करवाता हूं। फिलहाल सरकारी विद्यालयों की इस दयनीय स्थिति पर जिम्मेदार क्या कार्रवाई करते हैं? यह अभी समय के गर्भ में है। विद्यालय के बाहर बनी नालियां गंदगी से भरी हुई व खुली होने से बच्चों में संक्रामक रोग फैलने की अधिक संभावना बनी हुई है, योगी सरकार संचारी अभियान चला रही है लेकिन यहां की गंदगी बयां कर रही है यहां कोई भी संक्रामक बीमारियों की चपेट में कभी भी आ सकता है। शौचालय सहित विद्यालय भवन गंदगी से भरा हुआ मिला। शिक्षक का समय से न आना और समय से रजिस्टर पर हाजिरी लगना आम बात है।