खागा बैनामे के बढ़े सर्किल रेट के विरूद्ध अधिवक्ताओं की हड़ताल 37वें दिन जारी रही। अधिवक्ताओ की 11 सदस्यीय टीम क्रमिक अनशन मे बैठे रहे। अधिवक्ताओं ने एसडीएम खागा और सब रजिस्टार खागा के खिलाफ नारेबाजी की। अनशन कांग्रेस नेता ओम प्रकाश गिहार ने भी हड़ताल का समर्थन किया।
गुरुवार को आठवे दिन क्रमिक अनशन पर अखिलेश अग्रहरि, एसडी शुक्ला भोले, राहुल तिवारी, यूसुफ सिद्दीकी, शैलेंद्र बहादुर, महेश सिंह, बजरंग सिंह, श्याम कुमार गुप्ता, मूलचंद दस्तावेज लेखक, धर्मेन्द्र दिवाकर एडवोकेट, रंजीत गुप्ता एडवोकेट बैठे रहे। अनशन की अध्यक्षता मोहम्मद यूसुफ और संचालन एसडी शुक्ला भोले ने किया। इस मौके पर अशोक कुमार गुप्ता, मोतीलाल, धर्मेंद्र सिंह, मलखान सिंह, धीरेंद्र गुप्ता, अविनाश यादव, रामसखा द्विवेदी, राजकुमार दुबे, अरविंद पांडेय,कपिल यादव, बृजेश शुक्ला, रामप्रताप सिंह यादव,आशीष दीक्षित, संदीप सिंह अंकित द्विवेदी, रानू पांडेय, अजय सिंह, सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।