बलवान सिंह
बाराबंकी सिरौलीगौसपुर बदोसराय के साथ ही आसपास के इलाकों में गुरुवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी को धूमधाम से मनाया गया।आसपास के इलाकों में गुरुवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी को धूमधाम से मनाया गया क्षेत्र में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, ईद-ए-मिलाद तीसरे महीने में रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है।मिलाद-उन-नबी का पर्व इस्लाम धर्म के मुताबिक महत्वपूर्ण है। मान्यता है कि इस दिन इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था और उन्होंने अल्लाह के संदेशों को सभी तक पहुंचाया। इस पर्व को नबी मोहम्मद के जीवन और उनके संदेश के प्रति समर्पित रूप से मनाया जाता है।सभी ने एक साथ नमाज अता कर अमन, शांति और आपसी भाईचारे की कामना की। इस दौरान सभी ने एक दूसरे के गले लगा कर बधाई दी। माहौर में भी रैली निकाल नमाज अता की गई। वहीं, पुलिस की तरफ से रियासी में सभी स्थानों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे