पत्नी ने रची बेटे संग पती की हत्या की साज़िश

पुलिस ने साजिश का किया पर्दाफाश 3 आरोपी गिरफ्तार।

(पत्रकार बृजेश कुमार)

फतेहपुर में फिर एक बार रिस्तों को शर्मशार करने की घटना सामने आई है जो जिले भर में चर्चा का विषय बनी रही। जानकारी अनुसार आपको बता दें 14 फरवरी को अज्ञात हमलावरों ने किसान की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर फरार चल रहे थे।इस दौरान घटना की सूचना में पुलिस सहित जिले के मुखिया पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह मौके पर पंहुचे और घटना स्थल की बारीकी से जांच कर एसपी के निर्देशन में पुलिस सुराग लगाने में जुटी गई। जहां मामले को लेकर इंटेलिजेंस व पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना का खुलासा किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की संपत्ति को लेकर पूरी साजिश रची गई।जहां आपको बता दें मृतक हरिश्चंद के 2 बेटों में राजकुमार व शिवकुमार दोनों सूरत में रहकर काम करते हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया की मृतक की पत्नी निर्मला देवी ने पूरे मामले की बेटों संग साज़िश रची और घटना के दिन सूर्य में रह रहे दोनों बेटों ने पिता हरिश्चंद को मौत के घाट उतारकर फरार हो गए। वहीं हत्या के पहले मृतक हरिश्चंद ने 1 लाख 40 हजार में एक मकान का सौदा भी किया था जिसको लेकर मृतक के बेटों संग पत्नी में खलबली मची रही और वारदात को अंजाम दिया। वहीं इस दौरान खुलासे के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों को जेल भेजकर कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here