खखरेरू/ फतेहपुर – पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों खखरेरू, अंजना कबीर, आलमपुर गेरिया, पौली खंतवा, कचपुरवा इत्यादि जगहों पर मदरसों, मस्जिदों को विभिन्न प्रकार की रंगीन लाइटों से सजाया गया था. मदरसों एवं मस्जिदों में रात भर प्रार्थनाएं व जलसे होते रहे. दिन में प्रातः 10:00 बजे खखरेरू में जामा मस्जिद से होते हुए पूरे गांव में ईदे मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया जिसमे सदर नसरुल्ला मास्टर, मोहम्मद हसनैन, मोनू खान, जुबेर खान, इस्माइल वारसी, रुबाब अली इत्यादि के नेतृत्व में निकाला गया. इस जुलूस में हदीसें एवं नात पढ़ते हुए लोगों को पैगंबर साहब की शिक्षाओं व उपदेशों की जानकारी देते हुए मुल्क की अमन चैन शांति की दुआ मांगते हुए मिष्ठान वितरित किया गया. जुलूस का कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही तथा स्थानीय लोगो ने भारी संख्या में शिरकत किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here