आज दिनांक 29/2/2024को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान मे जिलास्तरीय बैठक एक निजी मैरेज हाल जोनिहा रोड मे सम्पन्न हुई जिसके मुख्य अतिथि राजू गौतम विशिष्ट अतिथि साबिर सिद्दीकी जिला प्रभारी फतेहपुर जिसमें सबसे पहले अतिथियो द्वारा तथागत गौतम बुद्ध जी एवं संविधान निर्माता बाबासाहेब डाक्टर अंबेडकर जी के प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया जिसमें पदाधिकारीयों द्वारा अतिथियो को स्वागत किया जिसमे सभी विधानसभाओ के पदाधिकारीयों के एक एक करके परिचय लिया वाक्ताओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किया। एवं आने वाले 2024मे लोकसभा चुनाव मे घर घर जाकर एक एक वोट को महत्व बताते हुए मतदाताओ को जागरुक किया और मतदान करके बहन कुमारी मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील किया
जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता जिला अध्यक्ष डाक्टर दीप गौतम जी ने किया कार्यक्रम संचालन जिला सचिव उमेश पासी जी द्वारा किया गया
जिसमे पूर्व विधायक जहानाबाद आदित्य पाण्डेय मो फतेहपुर जिला अध्यक्ष डाक्टर दीप गौतम मोहम्द आसिफ़ जिला उपाध्यक्ष
उमेश पासी जिला महासचिव अरूण केशकर विधान सभा प्रभारी सुनील गौतम पूर्व महा सचिव पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप जडेजा पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज पासी हरिश्चन्द्र पासी विधानसभा प्रभारी अब्दुल रहमान गनी नगर अध्यक्ष सदर दिलीप गौतम नगर अध्यक्ष खागा गुलशन गौतम हुसेनगंज बिधानसभा अध्यक्ष मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा खागा विधान सभा अध्यक्ष सिपाही लाल यादव बामसेफ जिलाध्यक्ष
(पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी )
विनोद गौतम पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड नंबर 36टेनी परवेश गौतम सदर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमशंकर गौतम आयहशाह विधान अध्यक्ष महेंद्र गौतम महासचिव संजय सचान ब्रजेश गौतम अवधेश गौतम सेक्टर अशोक कोरी खागा विधान सभा प्रभारी अध्यक्ष कठखेरवा अरुण गौतम सुशील गौतम प्रेम कैथल आदि सैकडो कार्यकर्ता बैठक मे मौजूद रहे
संवाददाता सुशील कुमार गौतम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here