संविधान रक्षक जिला
संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी तहसील क्षेत्र रामनगर से 5 किलोमीटर दूरी पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा है हर वर्ष की भांति अगहन मेला के उदघाटन के मात्र 2 दिन रह गए हैं। दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है की पूर्व सावन मेला में जिला पंचायत द्वारा बैरिकेटिंग का ठेका ठेकेदार गुल्लू को दिया था। पूर्व सावन मेला में ठेकेदार गुल्लू ने अच्छा पैसा कमा कर अपने घर वापस चला गया और पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा में मंदिर के अन्दर आने वाली रोड पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं पैदल चलने वाले राहगीरों को क ई बार चोट लग चुकी है। और इस दरबार में सासन पसासन, व सांसद नेता सभी लोग दर्शन करने आते हैं। क्या किसी की नजर इस गड्ढों पर नहीं पड़ती है।या देखकर नजर अंदाज कर दिया जाता है शेष अगहन मेला का दो दिन उद्घाटन के बचें है। अब देखना यह है कि उद्घाटन के पहले गड्डे बन्द करवायें जाते हैं कि ऐसे ही गड्ढे पड़े रहेंगे या तो राम भरोसे।जब कि अगहन मेला की ज़िले पर मीटिंग हुई थी।तब जिला अधिकारी सतेन्द्र कुमार ने कहा था कि मेला में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी फिर भी क्यों खुले हैं गड्डे यह सोचनीय विषय है।