फतेहपुर / खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजरही हाईवे किनारे रहे रहे पंचू सिंह पुत्र स्व जगजीत सिंह का नया हाइलैंड टैक्टर जो घर के बाहर खड़ा था जहां पर आज लगभग शनिवार को साडे 11:00 बजे तक घर के समस्त लोग जग रहे थे तब तक टैक्टर घर के बाहर खड़ा था जो कि रात लगभग 1:00 बजे पंचू सिंह का पुत्र पेशाब करने के लिए उठा और देखा कि बाहर टैक्टर गायब रहा जिसकी सूचना परिवारिक जनों में आग की तरह फैली और पूरा परिवार आसपास चारों तरफ ढूंढने लगे काफी खोजबीन के बाद जब जानकारी नहीं मिली तो आनन-फानन पंचू सिंह ने खागा कोतवाली को सूचना दिया लेकिन अब तक ट्रैक्टर की जानकारी नहीं लग सकी वही इस संबंध में खागा कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी से जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने बताया की सूचना मिली है खोज की जा रही है ,?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here