बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के विवेकानंन्द सभागार में जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के संकुल शिक्षकों की बैठक गुरुवार को डायट प्रवक्ता डॉ रविनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। त्रैमासिक बैठक के संयोजक डायट प्रवक्ता मोहम्मद इमरान ने स्लाइड प्रेजेंटेशन करते हुए बैठक के एजेंडा में शामिल सभी विषय वस्तु पर परिचयात्मक सत्र रखा। प्रवक्ता डॉ रविनाथ त्रिपाठी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि परख परीक्षा से पूर्व प्री-टेस्ट प्रत्येक विद्यालय में कक्षा 3 और कक्षा 6 के बच्चों के लिए ओएमआर शीट पर ही कराई जाए। डायट प्रवक्ता अलीउद्दीन ने नैट परीक्षा की प्रक्रिया और परियोजना के दिशा-निर्देशों को साझा किया ताकि समस्त शिक्षक संकुल परीक्षा की तैयारी ठीक से कर सकें। कहा कि 22 नवंबर को कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रधानाध्यापकों को सुनिश्चित करना होगा कि उपस्थिति शत प्रतिशत हो। एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दिसंबर महीने में प्रत्येक विकासखंड के लक्षित विद्यालयों का आकलन किया जाएगा। इस प्रक्रिया में निपुण लक्ष्य की समय पर प्राप्ति और शैक्षणिक उपलब्धियों को सुनिश्चित करने के लिए रणनीतियां बनाई जाएंगी। एसआरजी अंगद प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विद्यालय के संसाधनों का सही उपयोग और बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ाने के प्रयास किए जाने चाहिए। इस अवसर पर डॉ गोविन्द, वर्षा पटेल, अमन सेन, सरिता चौधरी, कल्याण पाण्डेय, वंदना चौधरी, कुलदीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में एआरपी, शिक्षक संकुल मौजूद रहे।