फतेहपुर विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया । बैठक का संचालन करते हुए पूर्व बैठक में कृषकों द्वारा की गयी शिकायतों का अनुपालन के सम्बन्ध में विभागाध्यक्षों से समीक्षा की गयी विद्युत एवं सिंचाई विभाग की शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय के अन्दर न होने के कारण गम्भीर रोष व्यक्त करते हुए निर्धारित समयावधि कृषकों की शिकायतों का गुणवत्ता परख निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये। सिंचाई विभाग की समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड से नहरों के अर्न्तगत आने वाली कच्ची एवं पक्की रोड जो गढढा मुक्त है अथवा नहीं है उनकी संख्या को उपलब्ध कराने एवं नहरों के अर्न्तगत आने वाली रोड के गढढा मुक्त किये जाने के सम्बन्ध अबतक सिंचाई विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की है उसका पूर्ण विवरण उपलब्ध कराये जाने तथा नहरों की पटरियों पर अवैध कब्जा हटाये जाने के सम्बन्ध तत्काल कार्यवाही भी किये जाने के निर्देश दिये गये। कृषकों द्वारा रबी अभियान के अन्तर्गत उर्वरक किल्लत को खत्म करने एवं जनपद की सभी समितियों में डी०ए०पी० उर्वरक के निर्धारित दर से अधिक में बिक्री के सम्बन्ध सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता को उचित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। पराली जलाये जाने की घटना की रोकथाम हेतु मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अधोहस्ताक्षरी को निर्देश दिये गये कि जिन ग्राम पंचायतों में अभी क्राप कटिंग अवशेष है वहाँ कर्मचारियों के माध्यम से सतत निगरानी बरतते हुए पराली की घटनाओं पर रोकथाम की कार्यवाही की जाये।
शिवधेश मौर्या ब्लाक महामंत्री हसवा भारतीय किसान यूनियन द्वारा ग्राम सीतापुर मजरे रामपुर थरियांव की गौशाला के जानवरों को अन्ना छोडे जाने, चकबन्दी अधिकारी द्वारा मनमाने ढंग से ग्राम सभा की पशुचर, मतरूप आदि जमीन को प्रधानपति के साथ मिलकर चहेते लोगों को दिये जाने, ग्राम पंचायत रामपुर थरियांव में मनरेगा के अर्न्तगत हो रही अनियमिता को रोके जाने के सम्बन्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया, समस्या के निराकरण हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं चकबन्दी अधिकारी को निर्देशित किया गया। श्री लोकनाथ पाण्डेय, प्रगतिशील कृषक बिन्दकी द्वारा बिन्दकी कस्बे मध्य से गुजरने वाला बाँदा कानपुर मार्ग के मरम्मतीकरण, अम्बेडकर चौराहा से गाँधी चौराहा तक के मार्ग को गढढा मुक्त किये जाने का अनुरोध किया गया, समस्या के निराकरण हेतु अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है। श्री राजेन्द्र सिंह पुत्र श्री इन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम चक पैगम्बरपुर जनपद फतेहपुर द्वारा ग्राम में ग्राम प्रधान द्वारा खडंजा लगाये जाने एवं ग्राम पंचायत चक पैगम्बरपुर में बन रहे जल निकासी हेतु नाला निर्माण में घटिया सामग्री को रोकने हेतु अनुरोध किया गया है, समस्या के निराकरण हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया। श्री ओमप्रकाश भारती निवासी ग्राम हरी का पुरवा ग्राम पंचायत पैगम्बरपुर रिकौहा वि०ख० हथगांव द्वारा ग्राम पंचायत पैगम्बरपुर रिकौहा में लगे विद्युत ट्रांसफार्मरों को बदलने हेतु अनुरोध किया गया, समस्या के निराकरण हेतु अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये गये। श्री बाबू सिंह निवासी ग्राम कोरारी ब्लाक बहुआ द्वारा साधन सहकारी समिति लदिगवॉ की इमारत की मरम्मतीकरण एवं ग्राम के अन्दर से गयी 11000 विद्युत लाइन को हटाये जाने हेतु अनुरोध किया गया, समस्या के निराकरण हेतु सहायक आयुक्त सहकारिता एवं अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया। बैठक के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभागाध्यक्षों को कृषकों की शिकायतों का गुणवत्ता परख निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया एवं बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक को समाप्त किया गया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियंता सिंचाई प्रखण्ड एवं निचली गंगा नहर, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, चकबन्दी अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कृषकगण उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here