फतेहपुर जिले में प्रदूषण के खात्मे के लिए सरकार ने कड़े से कड़े निर्देश जारी किया है!प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए चाहे वाहन हो या फिर चिमनियों से निकलने वाला काला- काला धुवाँ निकलने वाले शहर के तकिया चांद शाह मस्जिद के पीछे का इलाके में बिरयानी पकाने वाले काला धुवां से लोग परेशान है!और खामियाजा अवाम को भुगतना पड़ रहा हैं !

सदर कोतवाली क्षेत्र के तकिया चाँद शाह मस्जिद के सामने गली की निवासी सलमा बेगम पत्नी चांद बाबू निवासी पनी ताकिया चांद शाह ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बतायाकि पति को दमा ( सासं फुलने )की गंभीर बीमारी से ग्रसित रहते है! मोहल्ले के गाँधीयाने गली के नाम से जाना जाता हैं !,इस गली में बिरयानी के कारोबारियों के अधिकतर मकान हैं !यह लोग दंबग लोग है सुबह 5 बजे से बिरयानी पकाने की कवायद शुरू करते हैं!,मगर इनको आस पास के रहने वालों का कोई ख्याल नही होता न ही उनके स्वास्थ्य पर पडने बुरा असर का प्रभाव दिखाई पड़ता है! मोहल्ले में ही छ:से सात चूल्हे बराबर जलाये जाते हैं! जिनसे काला धुवां निकलता रहता है!,चूल्हा जलाने के लिए ,लकड़ी,पेड़ के पत्ते,और पुराने कपड़ो का इस्तिमाल किया जाता हैं! ,पूरे क्षेत्र में जानलेवा धुवा की शक्ल में कार्बन ही कार्बन होता हैं !जिस कारण लोग खुलकर सास भी नही ले पाते हैं!,कितने लोग बीमार पड़ चुके कितनो का आज भी इलाज चल रहा हैं !

,सूत्रों के अनुसार तो इन पर सपा के एक बाहुबली नेता का हाथ होने के कारण विभाग भी बोना बन जाता हैं !मोहल्ले वासी अधिकारियों की चौखट के चक्कर काट काट कर थक गए हैं! मगर इस जान लेवा प्रदूषण से अभी भी निजात नही मिली खुलेआम धुवे के शक्ल में मौत बांट रहे हैं,! जिम्मेदार लोगों की नींद नहीं खुली रहीं हैं!और प्रशासन किसी बड़ी घटना का इन्तिज़ार हैं ! अब देखना यह होगा कि कोतवाली पुलिस से कब तक मिलेगा न्याय! या फिर दंबगई करने वाले व्यापारियों की यू ही चलती रहेगी बिरयानी की दुकान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here