• ब्लाक प्रमुख ने फीता काट कर ग्रामीणों को सौंपा फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड के हसवा कस्बे के खेलदार मोहल्ले में चार पंचवर्षीय होने के बाद लोगों को दलदल से निकलना पड़ता था! वही ग्रामीणों को मंगलवार को छुटकारा मिल गया। मनरेगा योजना से 230 मीटर सड़क में इंटरलाकिंग मार्ग बना कर ग्रामीणों को सौंप दिया। कस्बे के खेलदार मोहल्ला धर्मेंद्र मौर्य के घर से दशरथ धोबी के घर तक 230 मीटर सड़क पूरी तरह बेकार थी। ग्राम प्रधान मो राशिद ने मनरेगा के तहत इसका निर्माण कार्य कराया। करीब 14 लाख लागत से बनी इस सड़क का मंगलवार को फीता काट कर उद्धाटन किया गया। मौके पर ब्लाक प्रमुख विकास पासवान व ग्राम प्रधान मो राशिद ने इस मार्ग को ग्रामीणों को सौंपते हुए कहा कि बहुत जल्द पूरे गांव में इंटरलाकिंग का जाल बिछा दिया जाएगा। इस रास्ते के बनने से हजारों की आबादी को कीचड़ से मुक्ति मिलेगी। इस मौके पर बीडीओ वीरेंद्र प्रताप वर्मा, एडीओ पंचायत कौशलेंद्र सिंह,
    एपीओ नितिन श्रीवास्तव, एडीओ शिवाकांत बाजपेई, राजू मौर्य, बीडीसी ऊषा मौर्य, एडीओ कौशलेंद्र यादव, शिवा ठाकुर प्रधान कुसुम्भी, प्रदीप यादव, बलवीर यादव,आदि रहे।

इंसेट..

कस्बे में बने अंत्येष्टि स्थल का किया निरीक्षण किया गया। डीसी स्वच्छ भारत मिशन विश्वनाथ तिवारी , एडीपीआरो ने मौके पर जाकर देखा। ग्राम प्रधान मो राशिद से इसके बारे में जानकारी ली। ग्राम प्रधान ने बतायाकि सत्र 20-21 में मिला था। जिसको 2022 में बन कर तैयार हुआ है। इसकी लागत लगभग 24 लाख रुपये थी। जिसे बनाकर तैयार कर दिया गया है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here