फतेहपुर …हसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्तर्गत 208 फाइलेरिया रोगियों को चिन्हित किया गया! चिकित्सा अधिकारी डा. अनुपम सिंह ने सरकार द्वारा निशुल्क एम एम डीटी किट देकर रोगियों को बतायाकि रोगी के जिस स्थान पर फाइलेरिया रोग है! उस संक्रमित जगह पर साबुन लगाकर धुलाई करें! फिर अच्छी तरह से तौलिये से सुखा लीजिए! इसके बाद संक्रमित वाले स्थान पर टयूब लगाना अनिवार्य है! अधिकांश फाइलेरिया रोग रोगियों के शरीर में पांच जगह पाया जाता है! पुरूषों में हाथ, पैर, हाइड्रोसील, लिकनोड, महिलाओं के स्तन में फाइलेरिया रोग पाये जाते हैं! इस रोग के उपचार के लिए टेबलेट.डीईसी का सेवन करना है!
चिकित्सा अधिकारी डा अनुपम सिंह ने बतायाकि सरकार द्वारा संचारी रोग नियंत्रण के अन्तर्गत 208 फाइलेरिया रोगियों को एम एम डीटी किट दिया गया है! किट में साबुन, तौलिया, एक बाल्टी, एक मग, एक टब, स्कैप, स्क्रीन टयूब लगाने के लिए दिया गया है! इस मौके पर अजय सिंह, शैलेन्द्र कुमार, हेमचंद्र चौधरी, बीसीपीएम जावेद आलम, नवीन, पल्वी सहित कई कर्मचारी मैहजूद रहे!