फतेहपुर माह के तृतीय बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन “विकास भवन सभागार में किया गया।
उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने बैठक का संचालन करते हुए पूर्व बैठक में कृषकों द्वारा की गयी शिकायतों का अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराते हुए शासन द्वारा संचालित लाभार्थी परख योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा किसान दिवस में आयी शिकायतों का गुणवत्ता परख निस्तारण किये जाने हेतु समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया तथा बैठक में उपस्थित श्री नर सिंह पटेल, प्रगतिशील कृषक द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि जनपद के कृषकों को समय से लाभार्थी परख योजनाओं की जानकारी नहीं हो पाती है, जिससे कृषक समय पर योजनाओं से लाभान्वित नहीं हो पाते है, उक्त के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा उप कृषि निदेशक को लाभार्थी परख योजनाओं के आवेदन एवं पात्रता सम्बन्धी समस्त जानकारी का व्यापक प्रसार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से कृषकों के मध्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी समय से कृषकों को हो सके और अधिक से अधिक कृषक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत एवं नहर विभाग को निर्देश दिये गये कि वर्तमान में खरीफ फसलों की रोपाई का कार्य किया जा रहा है, उक्त के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति एवं नहर जलापूर्ति दुरुस्त रखी जाए। बाबू सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष बहुआ फतेहपुर द्वारा शाह फीडर में अधिक गांव के कनेक्शन होने के कारण लो-वोल्टेज की समस्या रहती है ऐसी स्थिति में हरियापुर फीडर के अर्न्तगत आने 05 ग्रामों में शाह फीडर के ग्राम किछौछा एवं बस्तापुर को जोड दिये जाने से समस्या से निजात प्राप्त होने का सुझाव दिया गया एवं अनुरोध किया गया कि उपरोक्त ग्रामों को शाह फीडर से हटाकर हरियापुर फीडर में जोड़े जाने एवं अवर अभियन्ता बहुआ का स्थानान्तरण स्थगित कराये जाने का अनुरोध किया गया। रमेश सिंह निवासी खदरा ब्लाक देवमई द्वारा अपने नलकूप विद्युत कनेक्शन को पुनः चालू किये जाने का अनुरोध किया गया। श्री भगवान सिंह निवासी शाह द्वारा अपने विद्युत कनेक्शन की स्थलीय जाँच कराकर सही कराये जाने की मांग की गयी श्री रणविजय सिंह, प्रगतिशील कृषक धाता द्वारा खागा से खखरेरू पावर हाउस के लिए निर्मित एक नई लाइन बनायी गयी है, खागा एवं खखरेरू के मध्य एक नया पावर हाउस बना है, नई लाइन से खखरेरू पावर हाउस को गोडवाने एवं रसूलपुर सानी को पुरानी लाइन से जोड़ने की मांग की गयी नर सिंह पटेल, प्रगतिशील कृषक द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि खखरेरू पावर हाउस में एक दिन छोडकर विद्युत आपूर्ति दी जा रही है, उक्त समस्या के निदान हेतु जानकारी अधिशाषी अभियन्ता से चाही गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि गढ़ा पावर हाउस में लोड अधिक होने के कारण ऐसी समस्या आ रही है एवं सप्ताह में 03 दिन विद्युत आपूर्ति दी जा रही है. इस सम्बन्ध में बैठक में कृषकों से चर्चा की गयी उनके द्वारा भी सहमति दी गयी है, समस्या के निदान हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि सम्बन्ध में उनके स्तर से उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाए एवं तत्काल समस्या का निदान कराया जाये तथा उप खण्ड अधिकारी खखरेरू द्वारा 03 दिन खखरेरू फीडर में विद्युत आपूर्ति प्रदान किये जाने का निर्णय किसके निर्देश द्वारा लिया गया है इस सम्बन्ध में उनका स्पष्टीकरण भी प्राप्त किया जाए।
श्री जयदेव सिंह गौतम, जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा द्वारा जरौली पम्प कैनाल के निचली गंगा नहर के सुजानपुर रजबहे को रात में बन्द कर दिये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्या के निदान की जानकारी अधिशाषी अभियन्ता निचली गंगा नहर से प्राप्त की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि अन्य जगह की पानी आपूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति के बाधित हो जाने के कारण सुजानपुर रजबहे को रात में बन्द किया जाता है।
श्री लोकनाथ पाण्डेय प्रगतिशील कृषक बिन्दकी द्वारा नेवाजीपुर माइनर को दरियापुर के पास निचली गंगा नहर से जोड़ने एवं नौधीखेडा रेगुलेटर जिसका नव निर्माण हुआ उसे हटाते हुए पुराना रपटा लगाये जाने की मांग की गयी एवं सिंचाई हेतु नहरों, माइनरों, रजबहों की सिल्ट सफाई कराये जाने की मांग की गयी, समस्या के निदान हेतु मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड को निर्देशित किया गया।
कृषक श्री मोतीलाल शास्त्री निवासी ग्राम डीघ तहसील बिन्दकी द्वारा ग्राम डीघ में नये खुदवाये गये तालाबों के किनारे पर वृक्षारोपण कराये जाने की मांग की गयी, मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा रामस्या के निदान हेतु प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग को निर्देशित किया गया।
कृषक श्री तिलक राज सिंह, निवासी बडागांव द्वारा राजकीय नलकूप 153 एफजीव से सिंचाई का पानी प्राप्त न होने एवं अंकित सिंह निवासी बडागांव द्वारा अवैध रूप से राजकीय नलकूप में अपना ताला बन्द किये जाने की शिकायत की गयी, उक्त के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अधिशाषी अभियन्ता नलकूप को अवर अभियन्ता, नलकूप जिनके कार्यक्षेत्र में 158 एफ०जी० राजकीय नलकूप आता है उनके द्वारा राजकीय सम्पत्ति में किसी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से तालाबन्दी किये जाने के सम्बन्ध आवश्यक कार्यवाही न करने के कारण स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं श्री अंकित सिंह निवासी बडागांव जिन्होंने राजकीय नलकूप 158 एफ०जी० में तालाबन्दी है उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराये जाने के निर्देश दिये गये श्री रमाकान्त त्रिपाठी निवासी ग्राम कहिंजरा ब्लाक अमौली द्वारा 44 बी०जी० राजकीय नलकूप को रिबोर कराये जाने की मांग की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने जरौली पम्प कैनाल के पम्पों की लागबुक को उपलब्ध कराये जाने एवं विद्युत आपूर्ति के बाधित हो जाने से कितने कृषकों की फसल प्रभावित हुई विद्युत एवं नहर विभाग की संयुक्त आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये ताकि समस्या के निदान हेतु शासन को पत्राचार किया जा सके। अग्रणी जिला प्रबन्धक को जिला कृषि अधिकारी, उप कृषि निदेशक, फसल बीमा प्रतिनिधियों के साथ एक आवश्यक बैठक आहूत किये जाने के निर्देश दिये गये ताकि फसल बीमा के आवेदनों एवं क्षतिपूर्ति वितरण पर कृत कार्यवाही पर चर्चा की जा सके। इसके अतिरिक्त जनपद की समस्त बैंकों को फसल बीमा प्रीमियम कृषक से सहमति के उपरान्त ही काटे जाने तथा जिन कृषकों की जिस फसल का फसल बीमा प्रीमियम कटौती बैंक द्वारा की गयी है उसकी सूची विकास भवन, विकास खण्ड मुख्यालय एवं बैंक के सूचना पट्ट पर चस्पा कराते हुए सोसल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किये जाने व जनपद की समस्त बैंको के बाहर शाखा प्रबन्धक के जनता से मिलने का समय वाल पेन्टिंग कराते हुए अंकित कराये जाने एवं कृषकों से मिलने के निर्धारित समय में आवश्यक रूप से शाखा प्रबन्धक को बैंक में कृषकों से मिलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने विभागाध्यक्षों को कृषकों की शिकायतों का गुणवत्ता परख निस्तारण करने तथा जिन प्रकरणों पर कृषकों के द्वारा लगातार शिकायतें किसान दिवस में प्राप्त हो रही है उनका त्वरित निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित सगरत अधिकारियों एवं कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक को समाप्त किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नि० / रा०), जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी ई०ई०सी० एवं रा०जला०, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अभियंता विद्युत प्रथम एवं द्वितीय, सहायक अभियंता सिंचाई खण्ड, निचली गंगा नहर, नलकूप खण्ड, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एवं वन्य जीव प्रभाग अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक निदेशक, मत्स्य, सहायक अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं नर सिंह पटेल, लोकनाथ पाण्डेय एवं रणविजय सिंह प्रगतिशील कृषक सहित अन्य कृषकगण उपस्थित रहे।