शहर के एक इलाके में कई साल से चल रहा इनका इंटर कॉलेज

अधिकारियों की आंख में धूल झोककर चल रहा खेल

फतेहपुर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्राइमरी की शिक्षा व्यवस्था को लगातार सुधारने की ओर सख्त कदम उठाने में जुटे है, जिससे देश के भविष्य की नींव को मजबूत किया जा सके, लेकिन फतेहपुर जिले में तो प्राइमरी के अध्यापक दंपति तो निजी इंटर कॉलेज का संचालन करने में जुटे है, और तो और एक ही विकास खंड में तैनात दोनों ही दंपति योगी सरकार की मंशा पर पलीता लगाने का काम कर रहे है, और जिम्मेदार हाथ पर हाथ धर बैठे है, ऐसे में सवाल उठता है कि वेतन तो सरकार से लेते है, और काम अपना करते है, जो कि प्राईमरी के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ से कम नहीं है, सूत्रों की माने तो दोनों ही दंपति विभाग में अपनी तगड़ी सेटिंग के लिए जाने जाते है, और उसी का फायदा उठाकर सप्ताह में एक या दो दिन स्कूल पहुंच जाते है, बांकी वक्त में ये धड़ल्ले से अपने स्कूल का संचालन करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here