मेला परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर चल रहे अश्लील डांस शो देखने में व्यस्त दिखे पुलिस कर्मी । महिलाओं में दिखा आक्रोश।

पुलिस संरक्षण में वाहन स्टैंडो के नाम पर मेलार्थियों से जमकर हो रही वसूली

मीना बाजार में शोहदों का बोलबाला
मेला प्रशासन वाहन स्टैंड तक सीमित

चौड़गरा फतेहपुर जनपद के मलवां विकासखंड के शिवराजपुर में लगने वाले अति प्राचीन कार्तिक पूर्णिमा मेला के दूसरे दिन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष आने वाले मेलार्थियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली जिससे मेले की रौनक का रंग फीका दिखा दूसरी ओर मवेशी बाजार में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष मवेशियों की संख्या कमतर होने से व्यापारियों में निराशा रही

मेला सुरक्षा ब्यवस्था के लिए परिसर में खुली पुलिस चौकी के बगल में टेंट हाउस के बैनर तले अश्लील डांस का शो आयोजित । मेले में तैनात आधा दर्जन के करीब सब इंस्पेक्टर व सिपाही मेलार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के बजाय वाहन स्टैंड व डांस पार्टी के बीच रंगारंग कार्यक्रम में दिखे व्यस्त
कैमरा पहुंचने पर छोड़ा कार्यक्रम ।

व्यवस्था के नाम पर मुस्तैद खाकी ने मीडिया कर्मियों से भी किया दुर्व्यवहार

व्यवस्था के नाम पर मुस्तैद खाकी मेला परिसर पहुंचने के लिए तीन रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर आने जाने वाले वाहनों को रोक जबरिया वसूली दिन भर चलती रही व्यवस्था के नाम पर मुख्य मार्ग चौडगरा पर तैनात पुलिसकर्मी खुर्शीद आलम सब इंस्पेक्टर प्रतीक कुमार मेला में पहुंचने वाले लोगों के साथ करते दिखे बदसलूकी की शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी बिंदकी से दूरभाष के जरिए की गई। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती से भी हुई शिकायत के बाद पुलिस कर्मियों को दी चेतावनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here