डीएम ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया पूजा अर्चना,
फतेहपुर,,जिले में वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2023 के तहत चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में पौधरोपण का कार्यक्रम जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती जी की मूर्ति पर मल्यार्पण कर किया और स्कूल परिसर में परिजात का पौध रोपित किया। स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की भागीदारी को छात्र/छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पेड़ो की महत्ता के बारे में मनमोहक प्रस्तुति की । जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है क्योंकि जीवन के लिए स्वच्छ पानी और हवा की अति आवश्यक है, इसके बिना जीवन संभव नहीं है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि एक पौध रोपित करे और संरक्षित भी करे। छात्र/छात्राओं से कहा की जीवन में खुश रहना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। सकारात्मक सोच से आगे बढ़े, प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल होने से निराश न हो बल्कि उससे भी सीखे, जिंदगी एक इंद्रधनुष की तरह है जिसमे जिंदगी के अलग अलग रंग है, जीवन में सीखने की चाहत हर समय होना चाहिए। यह समय आप लोगो के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विकास के साथ में पर्यावरण संरक्षण का संतुलन बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है क्योंकि पर्यावरण जीवन के बुनियादी आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्रबंधक चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल संजय श्रीवास्तव, प्रबंधक सरस्वती विद्या मंदिर सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।