✍️फतेहपुर-
👉 फतेहपुर शहर में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
बैठक के उपरांत समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने बताया कि हम सभी लोगों ने लगभग सभी सांसदों को पत्र लिखकर इमेल,टि्वटर के माध्यम से अपील की है कि वे संसद के मानसून सत्र में 17 बुंदेलखंड राज्य की मांग उठाएं एवं प्रधानमंत्री से मिले अगर सांसदों ने अभी अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी तो वे एक सुनहरा अवसर गवा देंगे।
पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग करते हुए 29 बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खून से खत लिख चुके हैं।
बुंदेलखंड राष्ट्रीय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडे ने कहा कि विगत वर्ष चित्रकूट में 5 दिन तक चली आर एस एस की राष्ट्रीय बैठक में जिन मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा हुई उसमें बुंदेलखंड राज्य मुद्दा भी एक रहा,संघ के शीर्ष नेतृत्व ने भी माना कि बुंदेलखंड को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए उसका उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के बंधन से मुक्त होना जरूरी है। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडे ने कहा कि जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने जिस तरह मुखर होकर संघ प्रमुख मोहन भागवत के समक्ष यह मुद्दा उठाया वह प्रसंशनीय है। उन्होंने बताया कि अब बुंदेलखंड के सांसदों की बारी है। कि वे संसद के मानसून सत्र में एक बार एक साथ अलग राज्य का मुद्दा उठाकर मातृभूमि के लिए प्रति अपने दायित्व को निभाए उनको एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर भी प्रधानमंत्री से मिलना चाहिए और बुंदेलखंड की हकीकत बताना चाहिए।