फतेहपुर – पासी कल्याण समिति के तत्वधान में मेरा अलंकरण समारोह का कार्यक्रम जिला कार्यालय सरिया में किया गया मुख्य अतिथि कृष्णा पासवान व विशिष्ट अतिथि राम तीरथ परमहंस व राकेश वर्मा ने 72 बच्चों को पुरस्कार वितरित किए संघ के अध्यक्ष वासुदेव पासी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को सुमित से जुड़ने की अपील की महामंत्री प्रदीप पासवान ने महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलकर समाज को जोड़ने की बात कही जनपद में समिति के अथक प्रयास से महाराजा बिजली पासी चौराहे का समीकरण भिटौरा बाईपास पर हो सका साथी जल्दी एक रोड समाज की वीरांगना उदा देवी पासी मार्ग के रूप में समाज को मिलने जा रहा है इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने समाज का बारी-बारी से इतिहास पर प्रकाश डाला
।लोक गायिका गुड़िया रानी व हरदोई किसिंगर मनोरमा मनु ने समाज के गीत गाकर सभी का मन मोह लिया संचालन प्रधानाचार्य शिव राम ने किया अन्य वक्ताओं मैं डॉक्टर अतुल ने अपने विचार रखे इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष रमेश कोषाध्यक्ष रामदीन संतोष धीरेंद्र गोरेलाल जितेंद्र हिमांशु अशोक संकटा प्रसाद दुर्गा प्रसाद रवि कविता राजेंद्र राकेश आनंद राजू यार हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।