छिवलहा/हथगाम – सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के तहत आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई में आज साइकिल रैली निकालकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। बताते चलें कि शासन प्रशासन द्वारा जारी निर्देश पर माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत 28अक्टूबर को मानव एकता श्रंखला, 29 अक्टूबर को साइकिल रैली एवं भाषण प्रतियोगिता तथा 31अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाते हुए उनके जीवन पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उसी के तहत आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई में प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी के निर्देशन में कार्यक्रम के नोडल शिक्षक मनीष सिंह ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली रवाना किया, विद्यालय के छात्र हाथों में तिरंगा झंडा लिए हुए देश भक्ति एवं राष्ट्रीय एकता से संबंधित नारे लगाते हुए गांव की गलियों, बाजार आदि में आम जनमानस को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। बाद में आयोजित बैठक में भाषण प्रतियोगिता कराई गई जिसमें छात्रा इशिका कैथवार प्रथम, बिबेक कुमार द्वितीय एवं मोहम्मद साजिद तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि सरदार पटेल ने आज़ादी के बाद देश की विभिन्न देशी रियासतों को एकीकृत किया था जिससे उन्हें भारत का बिस्मार्क एवं लौह पुरुष की उपाधि दी गई। शिक्षक राजेश मौर्य ने कहा कि वर्तमान समय में देश की एकता को अक्षुण्ण बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। आज के कार्यक्रम में अक्टूबर माह में जन्मे बच्चों का सामूहिक जन्मदिन भी मनाया गया और उन्हें उपहार भेंट किया गया।