खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र में हिन्दी शार्ट मूवी अधूरा जीवन की सूटिंग चालू हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी गांव में हिन्दी शार्ट मूवी की सूटिंग चल रही है जिसमें मुम्बई व दिल्ली के भोजपुरी कलाकारों के अलावा कुछ ग्रामीण व क्षेत्रीय कलाकार भाग ले रहे हैं इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब जनता को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है फिल्म अधूरा जीवन के मुख्य अंश एक गरीब मां और उसका छोटा बच्चा कच्चे घर में रहते हैं छोटा बच्चा अपनी मां से खाने के लिए रोटी मांगता है मां रोते हुए कहती है बेटा तुम्हारे पापा पता नहीं कहां पर और किस हाल में हैं पता नहीं है घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं है छोटा बच्चा रोते हुए कहता है मां आज से मैं पढूंगा भी और काम भी करूंगा मां कहती है नहीं बेटा तुम्हें सिर्फ पढ़ना है क्योंकि शिक्षा से बढ़ कर कोई धन नहीं है मां ठाकुर बलवन्त राय के घर रोटी मांगने जाती है इस फिल्म में एक भी गाना व संगीत नहीं है इस फिल्म के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर शैलेश पान्डे है व मुख्य कलाकार गीता पंडित मीना व सुनीता हैं