।।
आज दिनांक 2 जुलाई 2024 को स्थान- ग्राम सभा- सेंहगौ -तमनपुर जनपद- रायबरेली में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्ति योजना के अंतर्गत कक्षा में अच्छे अंक पाने वालों को छात्रों को निशुल्क मोबाइल छात्रों एवं छात्राओं को वितरित त्री दिवसीय कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय ग्राम सभा- सेहगौतमनपुर में जनपद रायबरेली में आयोजित किया गया।
श्री प्रबंधक अमर सिंह चौधरी एव सहदेव पटेल अध्यक्ष के संयुक्त टीम ने बच्चों को छात्रों एवं छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप वितरित किए गए। प्रथम दिवस में मोबाइल 207के लगभग मोबाइल छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए। छात्र एवं छात्राएंनिशुल्क मोबाइल पाकार बच्चों के चेहरे खिल उठे ।एव सरकार को धन्यवाद दिया। सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रातः 10:00 से सूचना पटपर अपना अपना नाम खोजते नजर आए। कुछ तो बच्चे सूची में नाम शामिल न होने के कारण विद्यालय कार्यालयमें संपर्क करने लगे। उपस्थित कार्यक्रम में डॉक्टर मारुति कुमार, आलोक कुमार तिवारी, प्रदीप कुमार,प्राची,जगदेव सिंह ,देशराज चौधरी, दुर्गेश कुमार ,अविनाश चंद्र, सुधीर कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।