संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर
असोथर फतेहपुर/थाना क्षेत्र में बारिश के चलते एक मकान गिर गया जिससे मकान के अंदर सो रहे तीन लोग घायल हो गए। जबकि एक महिला गंभीर है, जिसका इलाज अस्पताल में भर्ती कर चल रहा है। जब ग्रामीणों को मकान गिरने के बारे में पता चला तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया। जहाँ वृद्ध बुजुर्ग और वृद्ध महिला को इलाज कर घर भेज दिया गया है। वहीं तीसरी गंभीर घायल महिला का इलाज अस्पताल में भर्ती कर चल रहा है।
इन दिनों बेमौसम बारिश हो रही है और बारिश के चलते हादसों की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला असोथर नगर पंचायत से सामने आया है। जहां तेज हवाओं के साथ बारिश ने एक तरफ तो लोगों को गर्मी से राहत दी। वहीं असोथर क्षेत्र के खदरहा मोहल्ले में बारिश आफत साबित हुई। यहां बारिश के चलते रविवार रात 11 बजे के करीब सत्यनारायण सिंह उम्र 80 साल के घर की दीवार और छत ढह गई। परिवार के सभी लोग सो रहे थे। सत्यनारायण सिंह और उनकी पत्नी रूपरानी 75 वर्ष और बहू पार्वती 45 वर्ष भी घर में सोए हुए थे। जिससे ये सभी तीनों लोग मकान के मलबे में दब गए। अचानक मकान गिरने की आवाज से सभी ग्रामीण जाग गए। ग्रमीणों को जब घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुँच ग्रामीणों ने घर के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां बहु पार्वती की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। जिसका शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है।
मौके पर नहीं पहुंचे अधिकारी
भांजा विक्रम सिंह ने दूरभाष पर बातचीत में बताया कि सूचना पर अधिकारी नहीं पहुंचे।
ग्रामीणों की मानें तो उनका कहना है कि यहां मौके पर मुआयना करने के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। गांव वालों से फोन पर बात कर कानूनगो ने सूचना प्राप्त की है। लेकिन घायलों के परिजनों का कहना है कि प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीें पहुंचा । अधिकारियों को फोन भी किया गया था, लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं आया।
कानूनगो रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि रात में कोठरी गिरी थी। घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिनका मौके पर पहुंच कर हाल जान मौका मुआयना किया और हर संभव मदद दिलाने को कहा।