खागा फतेहपुर ग्राम उत्थान सेवा समिति सभी पदाधिकारिओं को नियुक्ति पत्र देकर माल्यार्पण किया गया सम्मानितआज दिनाकं 25/062023को ग्राम पंचायत जसराजपुर मे ग्राम वासियों के सहयोग से ग्राम उत्थान सेवा समिति की कार्यकारणी की घोषणा हुई सभी पदाधिकारिओं को सभी ग्राम वासियों के सामने नियुक्ति पत्र देकर माल्यार्पण का कार्यक्रम सम्मपन्न हुआ और सभी ग्रामवासियो द्वारा सभी पदाधिकारिओं व सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना कीकार्यकारणीअध्यक्ष श्री ओम बाबू सिंह (ओमयादव)उपाध्यक्ष श्री उमेश सिंह श्री मुकेश गौतम जीमहामंत्री श्री रमेश कैथल जीसंगाठन मंत्री श्री मुन्ना लाल मौर्यकोषाध्यक्ष श्री अमित सिंह (अभिषेक सिंह)श्री धीरेन्द्र सिंह (बब्लू)सचिव श्री सुनील वर्मा जी श्री शोनू सिंह ठाकुरसहायक मंत्री श्री चन्द्र भान सन्तलाल हिमांशु पाल खन्नूलाल रत्नेश अजय वर्मा आदि सद्स्यों को सम्मानित किया गया जिसमे आधा सैकडा ग्रामवासी मौजूद रहे